हरि का भजन करो, हरि है तुम्हारा! (Hari Ka Bhajan Karo, Hari Hai Tumhara!)


हरि का भजन करो,
हरि है तुम्हारा,
हरि के भजन बिन,
हरि के भजन बिन, नहीं गुजारा,
हरि का भजन करों,
हरि है तुम्हारा॥
हरि नाम से तेरा काम बनेगा,
हरि नाम ही तेरे साथ चलेगा,
हरि नाम लेने वाला,
हरि नाम लेने वाला, हरि का है प्यारा,
हरि का भजन करों,
हरि है तुम्हारा॥

कोई कहे राधे-श्याम,
कोई कहे सीता-राम,
कोई गिरिधर गोपाल,
कोई राधा-माधव नाम,
वो ही हरि दीन बंधू,
वो ही हरी करुणा सिन्धु,
नमो बारम्बारा,
हरि का भजन करों,
हरि है तुम्हारा॥

सुख़ दुःख भोगे जाओ,
लेखा सब मिटाते जाओ,
हरि गुण गाते जाओ,
हरि को रिझाते जाओ,
वो ही हरि दीन-बंधू,
वो ही हरी करुणा-सिन्धु,
सबका है प्यारा,
हरि का भजन करों,
हरि है तुम्हारा॥

दीनो पर दया करो,
बने तो सेवा भी करो,
मोह सब दूर करो,
प्रेम हरि से करो,
ये ही भक्ति ये ही योग,
ये ही ज्ञान सारा,
हरि का भजन करों,
हरि है तुम्हारा॥

हरि का भजन करो,
हरि है तुम्हारा,
हरि के भजन बिन,
हरि के भजन बिन, नहीं गुजारा,
हरि का भजन करों,
हरि है तुम्हारा॥
Hari Ka Bhajan Karo, Hari Hai Tumhara! - Read in English
Hari Ka Bhajan Karo, Hari Hai Tumhara, Hari Ke Bhajan Bin, Hari Ke Bhajan Bin, Nahin Gujara
Bhajan Shri Krishna BhajanBrij BhajanBaal Krishna BhajanBhagwat BhajanJanmashtami Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

तीनो लोको में भोले के जैसा: भजन

तीनो लोको में भोले के जैसा, दूसरा कोई दानी नहीं है, कौन सा भक्त है बात उसकी, मेरे भोले ने मानी नहीं है, तीनों लोको में भोले के जैसा, दूसरा कोई दानी नहीं है ॥

जागरण की रात मैया, जागरण में आओ: भजन

जागरण की रात मैया, जागरण में आओ, माँ जागरण में आओ, आस लगाए बैठे है माँ, अब तो दरश दिखाओ, जागरण की रात मईया,
जागरण में आओ, माँ जागरण में आओं ॥

लागी तुम संग यारी मेरे बांके बिहारी: भजन

लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी, बांके बिहारी, मेरे कुंज बिहारी, लागीं तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी ॥

राम भजन - जय श्री राम, हंसराज रघुवंशी द्वारा

रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम, सीता राम, सीता राम, भज प्यारे तू सीता राम

भोले के दर से सबकुछ मिला: भजन

मुकद्दर मेरा बन ही गया, भोले के दर से सबकुछ मिला, मन का अँधेरा मिट सा गया, भोलें के दर से सबकुछ मिला ॥