देवा हो देवा गणपति देवा - भजन (Deva Ho Deva Ganpati Deva)


गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया
गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया ॥
मोरया रे बाप्पा मोरया रे ॥
मोरया रे बाप्पा मोरया रे ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में
हमसे बढ़कर कौन
हमसे बढ़कर कौन ॥

हेय देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥

अद्भुत रूप ये काया भारी
महिमा बड़ी है दर्शन की
प्रभु महिमा बड़ी है दर्शन की
बिन मांगे पूरी हो जाए
जो भी इच्छा हो मन की
प्रभु जो भी इच्छा हो मन की
हो… जो भी इच्छा हो मन की
गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ती मोरया ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में
हमसे बढ़कर कौन
हाँ हमसे बढ़कर कौन ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥

छोटी सी आशा लाया हूँ
छोटे से मन में दाता
इस छोटे से मन में दाता
माँगने सब आते हैं पहले
सच्चा भक्त ही है पाता
प्रभु सच्चा भक्त ही है पाता
हो…. सच्चा भक्त ही है पाता
गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ती मोरया ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में
हमसे बढ़कर कौन
हाँ हमसे बढ़कर कौन ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
भक्तों की इस भीड़ में
ऐसे बगुला भगत भी मिलते हैं
हाँ बगुला भगत भी मिलते हैं
भेस बदल कर के भक्तों का
जो भगवान को छलते हैं
अरे जो भगवान को छलते हैं
ओ… जो भगवान को छलते हैं
गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ती मोरया ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में
हमसे बढ़कर कौन
हाँ हमसे बढ़कर कौन ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
एक डाल के फूलों का भी
अलग अलग है भाग्य रहा
प्रभु अलग अलग है भाग्य रहा
दिल में रखना डर उसका
मत भूल विधाता जाग रहा
मत भूल विधाता जाग रहा
ओ… मत भूल विधाता जाग रहा ॥

गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ती मोरया ॥

देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में
हमसे बढ़कर कौन
हमसे बढ़कर कौन ॥

हेय देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन ॥
Deva Ho Deva Ganpati Deva - Read in English
Ganpati Bappa Morya, Mangal Murthy Morya, Ganpati Bappa Morya, Mangal Murti Morya ॥
Bhajan Vighneswaray BhajanShri Ganesh BhajanShri Vinayak BhajanGanpati BhajanGanpati Bappa BhajanGaneshotsav BhajanGajanan BhajanGanesh Chaturthi BhajanChaturthi Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

आए हैं भोले के द्वार - भजन

आए आए है भोले के द्वार, शिव शंभू रखियो हमारी लाज, कावड़ कांधे पे है अपने उठाए, हम बड़ी दूर से चलकर के आए शिव शंभू दर्शन को तेरे हैं आएं ॥

पहले ध्यान श्री गणेश का, मोदक भोग लगाओ: भजन

पहले ध्यान श्री गणेश का, मोदक भोग लगाओ, भक्ति मन से कर लो भक्तो, भक्ति मन से कर लो भक्तो, गणपति के गुण गाओ, पहले ध्यान श्रीं गणेश का ॥

रखो हाथ ढाल तलवार मजबूती, जगदम्बा - भजन

रखो हाथ ढाल तलवार मुठ मजबूती, मुठ मजबूती ए धरदे रे जगदम्बा, राजपूतों में मजबूती..

दरश को आ रही हूं माँ, मेरी अरदास सुन लेना - भजन

दरश को आ रही हूं माँ, मेरी अरदास सुन लेना, मैं खाली ला रही दामन, मेरे दामन को भर देना, जय जय अंबे माँ, जय जगदंबे माँ ॥

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु - प्रार्थना

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु, करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु । शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाएं हम,...