देव है ये भोले भक्तो का, खुद भी भोला भाला - भजन (Dev Hai Ye Bhole Bhakto Ka Khud Bhi Bhola Bhala)


देव है ये भोले भक्तो का,
खुद भी भोला भाला,
मेरा डमरू वाला,
मेरा डमरू वाला,
शमशानों में भूतो के संग,
इसने डेरा डाला,
मेरा डमरू वाला,
मेरा डमरू वाला ॥
सागर का हुआ जब मंथन,
तब देव असुर सब आए,
सबको था अमृत पीना,
कोई विष ना पीना चाहे,
छोड़ के अमृत शिव शंकर ने,
सारा विष पी डाला,
मेरा डमरू वाला,
मेरा डमरू वाला ॥

तपकर के भागीरथ ने,
गंगा धरती पे उतारी,
कोई रोक ना पाया उसको,
धारा में वेग था भारी,
बांध के अपनी जटा में उसको,
अनहोनी को टाला,
मेरा डमरू वाला,
मेरा डमरू वाला ॥

सावन के महीने में जब,
कावड़ियों की निकले टोली,
हर गली गली में गूंजे,
इसके ही नाम की बोली,
कोई बम बम बोल पुकारे,
कोई कहे बम भोला,
मेरा डमरू वाला,
मेरा डमरू वाला ॥

मेवा मिष्ठानो के हो,
या थाल भरे हो फल के,
भोले तो खुश होते है,
लुटिया भर गंगाजल से,
बेल पत्र और आक धतूरा,
और भंगिया पिने वाला,
मेरा डमरू वाला,
मेरा डमरू वाला ॥

देव है ये भोले भक्तो का,
खुद भी भोला भाला,
मेरा डमरू वाला,
मेरा डमरू वाला,
शमशानों में भूतो के संग,
इसने डेरा डाला,
मेरा डमरू वाला,
मेरा डमरू वाला ॥
Dev Hai Ye Bhole Bhakto Ka Khud Bhi Bhola Bhala - Read in English
Dev Hai Ye Bhole Bhakto Ka, Khud Bhi Bhola Bhala, Mera Damru Bala, Mera Damru Bala, Shamashanon Mein Bhuto Ke Sang, Isne Dera Dala, Mera Damru Vala, Mera Damru Vala ॥
Bhajan Shiv BhajanBholenath BhajanMahadev BhajanShivaratri BhajanSavan BhajanMonday BhajanSomvar BhajanSolah Somvar BhajanJyotirling BhajanShiv Vivah BhajanAnuradha Paudwal Bhajan

अन्य प्रसिद्ध देव है ये भोले भक्तो का, खुद भी भोला भाला - भजन वीडियो

Debashish Dasgupta

अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

ऐसे चुप ना रहा कीजिए राधे राधे कहा कीजिए - भजन

ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥ राधे राधे, कहा कीजिए ॥ ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥

गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे - भजन

गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे, कान्हा को ढूँढ़ता हूँ, दुनिया की हर गली मे ॥

सबसे ऊंची प्रेम सगाई - भजन

सबसे ऊंची प्रेम सगाई । दुर्योधन के मेवा त्याग्यो, साग विदुर घर खाई..

श्री राम, जय राम, जय जय राम: राम धुन

श्री राम, जय राम, जय जय राम, श्री राम, जय राम, जय जय राम...

राम का सुमिरन किया करो - भजन

राम का सुमिरन किया करो, प्रभु के सहारे जिया करो, जो दुनिया का मालिक है, नाम उसी का लिया करो..