छम छम नाचे हनुमान,
बजे रे पग पैजनिया,
राम का करे गुणगान,
बजे रे पग पैजनिया,
छम छम नाचें हनुमान,
बजे रे पग पैजनिया ॥
रोम रोम में राम रमाए,
राम में जिनके प्राण समाए,
राम रसिक गुण खान,
बजे रे पग पैजनिया,
छम छम नाचें हनुमान,
बजे रे पग पैजनिया ॥
सोने जैसा सुधड़ सरीरा,
राम काज को रहते अधीरा,
ऐसा बलि बलवान,
बजे रे पग पैजनिया,
छम छम नाचें हनुमान,
बजे रे पग पैजनिया ॥
सुन्दरतम कपि श्रेष्ठ सजीला,
वानर मुख वानर सम लीला,
मारुती की संतान,
बजे रे पग पैजनिया,
छम छम नाचें हनुमान,
बजे रे पग पैजनिया ॥
अष्ट प्रहर ये कष्ट हटाता,
शक्तिमान ये शक्ति का दाता,
बल का का करे ना गुमान,
बजे रे पग पैजनिया,
छम छम नाचें हनुमान,
बजे रे पग पैजनिया ॥
ये पल में ‘राजेंद्र’ बनाए,
योगी राज योगेंद्र कहाए,
कोई ना इनके समान,
बजे रे पग पैजनिया,
छम छम नाचें हनुमान,
बजे रे पग पैजनिया ॥
छम छम नाचे हनुमान,
बजे रे पग पैजनिया,
राम का करे गुणगान,
बजे रे पग पैजनिया,
छम छम नाचें हनुमान,
बजे रे पग पैजनिया ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।