बाबा का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तो,
वहां बैठे अंजनी लाल,
करते इक पल में कमाल,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूं,
भक्तों के मन को भा गया,
चलो सालासर भक्तों,
हनुमत का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों ॥
वहां बजते ढोल नगाड़े,
नाचे हैं भक्त प्यारे,
हैं रंग गुलाल उड़ाएं,
मस्ती में झूमे जाएँ,
भक्तों को खूब नचा गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों ॥
कोई पैदल चलके जाए,
हाथों में ध्वजा उठाये,
बाबा को खूब रिझायें,
जयकारे खूब लगाएं,
बाबा पल में ख़ुशी दिखा गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों ॥
‘मोना प्रिंस’ भी दर पे जाएँ,
चरणों में शीश झुकाएं,
हैं सवामणि लगवाएं,
है दर पे ज्योत जगाएं,
संकट को दूर भगा गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों ॥
बाबा का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तो,
वहां बैठे अंजनी लाल,
करते इक पल में कमाल,
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूं,
भक्तों के मन को भा गया,
चलो सालासर भक्तों,
हनुमत का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तों,
बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।