भोले तेरे भक्तों को, तेरा ही सहारा है:शिव भजन (Bhole Tere Bhakto Ko Tere Hi Sahara Hai)


भोले तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
भोले भगतों को,
तेरा ही सहारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
भोले तेरे भक्तों को ॥आशा निराशा ने,
घेरा परेशान हूँ,
कैसे बचूं इनसे,
आखिर इंसान हूँ,
तेरी दया के बिना,
ओ बाबा तेरी दया के बिना,
अपना ना गुजारा है,
तेरी दया के बिना,
ओ बाबा तेरी दया के बिना,
भोले भगतों को,
तेरा ही सहारा है ॥

मालिक तेरे जग का,
अंदाज निराला है,
भक्तों को पीना पड़ा,
यहाँ ज़हर का प्याला है,
पर वो कभी डरे,
जिन्हे साथ तुम्हारा है,
भोले भगतों को,
तेरा ही सहारा है ॥

किसको कहें अपना,
अपने भी बेगाने हैं,
फुरसत नहीं इनको,
मतलब के दीवाने हैं,
प्रेमी अपने मिला,
ओ बाबा प्रेमी अपने मिला,
जो तुझको दुलारा है,
भोले भगतों को,
तेरा ही सहारा है ॥

मीत बनो मेरे,
हमें तेरी जरूरत है,
अपनों के खातिर सुना,
तुम्हे फुरसत ही फुर्सत है,
नंदू तेरी ख़ातिर,
ओ बाबा नंदू तेरी ख़ातिर,
भोले भगतों को,
तेरा ही सहारा है ॥
BhaktiBharat Lyrics

भोले तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
भोले भगतों को,
तेरा ही सहारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
भोले तेरे भक्तों को ॥
Bhole Tere Bhakto Ko Tere Hi Sahara Hai - Read in English
Bhole Tere Bhakto Ko, Tera Hi Sahara Hai, Bhole Bhagato Ko, Tera Hi Sahara Hai, Baba Tere BHakto Ko, Tera Hi Sahara Hai, Bhole Tere Bhakto Ko ॥
Bhajan Shiv BhajanBholenath BhajanMahadev BhajanShivaratri BhajanSavan BhajanMonday BhajanSomvar BhajanSolah Somvar Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें - भजन

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें, तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये, सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें,
तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये, है अधूरे मेरे काज सब आप बिन, पुरे करने प्रभु आज आ जाइये,
सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें, तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये ॥

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना - भजन

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना, हे बुद्धि के दाता, सब वेदों के ज्ञाता, तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना ॥

कर दो नजरे करम गणपति - भजन

कर दो नजरे करम गणपति, कर दो नजरें करम गणपति, किरपा की नजर, हमपे कर दो अगर, तेरे दरबार में क्या कमी,
कर दो नजरें करम गणपति, कर दो नजरें करम गणपति ॥

हे गणपति गजानन, मेरे द्वार तुम पधारो - भजन

हे गणपति गजानन, मेरे द्वार तुम पधारो, बिगड़ी मेरी बना के, मेरा भाग्य तुम सवारों, हे गणपति गजानंद, मेरे द्वार तुम पधारो ॥

हे गणपति हे गणराज, आपका अभिनन्दन: भजन

हे गणपति हे गणराज, आपका अभिनन्दन, मेरे घर में पधारे आज, आपका अभिनन्दन, हें गणपति हें गणराज,
आपका अभिनन्दन ॥