बना दे बिगड़ी बात, मेरे खाटू वाले श्याम: भजन (Bana De Bidagi Baat Mere Khatu Wale Shyam)


बना दे बिगड़ी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम ॥
तुम ही ना सुनोगे,
तो मेरी कौन सुनेगा,
मेरे कष्टों को बाबा,
अब कौन हारेगा,
तुम्ही पर है विश्वास,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम ॥

मुझ पर विपदा बाबा,
ऐसी आन पड़ी है,
भव सागर के बीच में,
मेरी नाव खड़ी है,
अब कर दो इसको पार,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम ॥

तेरी चौखट से बाबा,
कहीं और ना जाऊं,
जब तक रहेगी सांस,
मैं तेरे दर्शन पाऊं,
‘मोहित’ का कर उद्धार,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम ॥

बना दे बिगड़ी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम ॥
Bana De Bidagi Baat Mere Khatu Wale Shyam - Read in English
Bana Do Bigadi Baat, Mere Khatu Wale Shyam, Tere Shiwa Mera Koi Nahi Hai, Mere Lakhdatara, Bana De Bigadi Baat, Mere Khatu Wale Shyam ॥
Bhajan Shri Krishna BhajanBhrij BhajanBal Krishna BhajanLaddu Gopal BhajanBhagwat BhajanJanmashtami BhajanShri Shyam BhajanIskcon BhajanPhagun Mela BhajanRadhashtami Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

गणपति मेरे अँगना पधारो: भजन

गणपति मेरे अंगना पधारो, आस तुमसे लगाए हुए है, काज कर दो हमारे भी पुरे, तेरे चरणों में हम तो खड़े है,
गणपति मेरे अँगना पधारो ॥

जय जय जय गणराज जी: भजन

यह दास करे ध्यान तुम्हारा, हर पल तुमने दिया सहारा, मैं हूँ तेरा दास, मैं हूँ तेरा दास जी , तेरी जय होवे गणराज जी,
जय जय जय ॥

गणपति तुम सब गण के राजा: भजन

गणपति तुम सब गण के राजा, गणपति तूम सब गण के राजा, पूरण करो हमारे काज, पूरण करो हमारे काज, गणपति तूम सब गण के राजा, पूर्ण करो हमारे काज ॥

सबसे पहले मनाऊ गणराज, गजानंद आ जइयो: भजन

बड़ा प्रेम से थाने मनाऊं, मोदक को थाने भोग लगाऊं, रिद्धि सिद्धि ने लाजो साथ, गजानंद आ जइयो, सबसे पहले मनाऊ गणराज, गजानंद आ जइयो ॥

गौंरी सुत गणराज गजानन, विघ्न हरण मंगल कारी: भजन

गौरी सुत गणराज गजानन, विघ्न हरण मंगल कारी, जो नर तुमको प्रथम मनावे, जो नर तुमको प्रथम मनावे, दुविधा मिट जावे सारी, गौंरी सुत गणराज गजानन, विघ्न हरण मंगल कारी ॥