बालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो: भजन (Balaji Ke Bhakto Sun Lo Baba Ka Gun Gaya Karo)


बालाजी के भक्तों सुनलो,
बाबा का गुण गाया करो,
श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,
उनकी ज्योत जगाया करो ॥
पवन देव के लाल और माँ,
अंजनी सुत का ध्यान धरो,
दुःख और कष्ट सताए जब जब,
याद उन्हें बस किया करो,
सुन्दरकाण्ड का वर्णन उनकी,
महिमा रोज सुनाया करो,
श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,
उनकी ज्योत जगाया करो ॥

दिन मंगल का जब भी आए,
बाबा का उपवास करो,
लाल लंगोटा सिंदूर चढ़ाकर,
चालीसा का पाठ करो,
देसी घी के साथ चूरमा,
उनको भोग लगाया करो,
श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,
उनकी ज्योत जगाया करो ॥

चरण पकड़ लिए हनुमत के जब,
राम जी कैसे भागेंगे,
राम की जब अनुकम्पा होगी,
सोए भाग्य भी जागेंगे,
स्वामी सेवक के रिश्ते का,
कुछ तो लाभ उठाया करो,
श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,
उनकी ज्योत जगाया करो ॥

बड़े दयालु बाला मेरे,
लोग ये सारे कहते है,
भरे हुए भंडारों से वो,
झोलियाँ भरते रहते है,
जीवन मोड़ लिखे तो ‘बबली’,
बड़े प्रेम से गाया करो,
श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,
उनकी ज्योत जगाया करो ॥

बालाजी के भक्तों सुनलो,
बाबा का गुण गाया करो,
श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,
उनकी ज्योत जगाया करो ॥
Balaji Ke Bhakto Sun Lo Baba Ka Gun Gaya Karo - Read in English
Balaji Ke Bhakton Sunlo, Baba Ka Gun Gaya Karo, Shradha Aur viswas Prem Se, Unki Jyoti Jagaya Karo ॥
Bhajan Hanuman BhajanBalaji BhajanBajrangbali BhajanHanuman Janmotsav BhajanHanuman Jyanti BhajanMangalwar BhajanTuesday BhajanHanuman Path BhajanSundar Kand Path Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

बजरंग बाण

निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥

इनके मन में है राम बसे, इनको तो किसी की खबर नहीं: भजन

इनके मन में है राम बसे, इनको तो किसी की खबर नहीं ॥

राम का हर पल ध्यान लगाए, राम नाम मतवाला: भजन

राम का हर पल ध्यान लगाए, राम नाम मतवाला, चिर के सीना दरश कराए, माँ अंजनी का लाला, बाला राम का दीवाना, सियाराम का दीवाना, राम का दीवाना, सियाराम का दीवाना ॥

बालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो: भजन

बालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो, श्रद्धा और विश्वास प्रेम से, उनकी ज्योत जगाया करो ॥

जग के स्वामी को श्री राम कहते है: भजन

जग के स्वामी को श्री राम कहते है, संकट जो काटे उन्हें हनुमान कहते है ॥