बड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली: भजन (Bade Balshali Hai Baba Bajrangbali)


जड़ से पहाड़ों को,
डाले उखाड़,
थर्राते त्रिभुवन,
जब मारे दहाड़,
बड़े बलशाली है,
बाबा बजरंग बली,
इनकी महिमा निराली है,
बाबा बजरंगी बली ॥
भूत प्रेत कांपे,
नाम सुनते महावीर का जब,
दम दानवो के निकलते,
याद आती है रणधीर की जब,
लाल ही तन लाल बदन,
लाली भी निराली है,
बाबा बजरंग बली,
इनकी महिमा निराली है,
बाबा बजरंगी बली ॥

दे मुद्रिका माँ सिया को,
शोक मोह सारा उनका निबारा,
फल खाये उपवन उजाड़ा,
दुष्ट अक्षय पटक करके मारा,
लंका जला अंजनी लला,
पूँछ जल में बुझा ली है,
बाबा बजरंग बली,
इनकी महिमा निराली है,
बाबा बजरंगी बली ॥

संजीवनी संग पूरा,
द्रोणागिरी उठाकर के लाये,
लंका से ला बैध जी को,
प्राण भ्रात लखन के बचाये,
सियाराम मन में देख लो,
छाती चीर डाली है,
बाबा बजरंग बली,
इनकी महिमा निराली है,
बाबा बजरंगी बली ॥

राम सब काम करते,
सब जियें राम के ही सहारे,
पर आपने तो है हनुमत,
काम सब राम के भी सवारे,
खाली कोई लौटा नहीं,
गर का सवाली है,
बाबा बजरंग बली,
इनकी महिमा निराली है,
बाबा बजरंगी बली ॥

भक्त वत्सल दीनानाथ हनुमत,
दीन बंधू दया चाहता है,
चरणों का चेला ‘मयंक’ है,
कृपा भिक्षा सदा मांगता है,
सरकार के दरबार से,
कोई जाता ना खाली है,
बाबा बजरंग बली,
इनकी महिमा निराली है,
बाबा बजरंगी बली ॥

जड़ से पहाड़ों को,
डाले उखाड़,
थर्राते त्रिभुवन,
जब मारे दहाड़,
बड़े बलशाली है,
बाबा बजरंग बली,
इनकी महिमा निराली है,
बाबा बजरंगी बली ॥
Bade Balshali Hai Baba Bajrangbali - Read in English
Jad Se Pahadon Ko, Dale Ukhaad, Tharrate Tribhuvan, Jab Mare Dahad, Bade Balashali Hai, Baba Bajarang Bali, Inaki Mahima Nirali Hai, Baba Bajarangi Bali ॥
Bhajan Hanuman BhajanBalaji BhajanBajrangbali BhajanHanuman Janmotsav BhajanHanuman Jyanti BhajanMangalwar BhajanTuesday BhajanHanuman Path BhajanSundar Kand Path Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

बजरंग बाण

निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥

बालाजी म्हारे आंगणिये पधारो: भजन

बालाजी म्हारे आंगणिये पधारो, थारे भक्ता ने दरश दिखाओ, म्हारा सालासर धणी ॥

नैनो मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम: भजन

नैनो मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम, महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम, नैनो मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम ॥

बड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली: भजन

जड़ से पहाड़ों को, डाले उखाड़, थर्राते त्रिभुवन, जब मारे दहाड़, बड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली, इनकी महिमा निराली है,
बाबा बजरंगी बली ॥

चलो सालासर भक्तों, बाबा का बुलावां आ गया: भजन

बाबा का बुलावा आ गया, चलो सालासर भक्तो, वहां बैठे अंजनी लाल, करते इक पल में कमाल, अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूं,
भक्तों के मन को भा गया, चलो सालासर भक्तों, हनुमत का बुलावा आ गया, चलो सालासर भक्तों, बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों ॥