काम भक्तों का पल में किया,
ऐसे दानी है भोले पिया,
ऐसे दानी है भोलें पिया,
जो भी माँगा वो दे दिया,
ऐसे दानी है भोलें पिया,
ऐसे दानी है भोलें पिया
भोलेनाथ भोलेनाथ,
भोलेनाथ भोलेनाथ,
ऐसे दानी है भोलें पिया,
ऐसे दानी है भोलें पिया ॥
महाकाल हर हर,
तेरी पूजा घर घर,
कोई तुमसा दानी नहीं है,
तुम हो दयालु,
यही भीख पा लूँ,
कोई तुमसा सानी नहीं है,
बारी अब मेरी है,
भोले क्यों देरी है,
प्रेमी घबरा गया,
प्रेमी घबरा गया,
ऐसे दानी है भोलें पिया,
ऐसे दानी है भोलें पिया ॥
दर से सवाली,
ना लौटा है खाली,
सदा तुमने झोली भरी है,
नहीं दिल में शंका,
करी दान लंका,
दया ऐसी भोले करी है,
दर पे जो आया है,
सबकुछ वो पाया है,
कष्ट भक्तों का हर लिया,
कष्ट भक्तों का हर लिया,
ऐसे दानी है भोलें पिया,
ऐसे दानी है भोलें पिया ॥
निकला हलाहल,
मची देखो हलचल,
उसे भोले बाबा पीया था,
तुम्ही भोले समरत,
पिलाया था अमृत,
सभी देवता को दिया था,
तू ही वो दाता है,
सबका तू विधाता है,
भक्तो को सहारा दे दिया,
भक्तो को सहारा दे दिया,
ऐसे दानी है भोलें पिया,
ऐसे दानी है भोलें पिया ॥
काम भक्तों का पल में किया,
ऐसे दानी है भोले पिया,
ऐसे दानी है भोलें पिया,
जो भी माँगा वो दे दिया,
ऐसे दानी है भोलें पिया,
ऐसे दानी है भोलें पिया
भोलेनाथ भोलेनाथ,
भोलेनाथ भोलेनाथ,
ऐसे दानी है भोलें पिया,
ऐसे दानी है भोलें पिया ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।