अम्बे चरण कमल है तेरे - भजन ( Ambe Charan Kamal Hain Tere)


अम्बे चरण कमल है तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
हम भीरें हैं जनम जनम के
हम भौंरें हैं जनम जनम के
निसदिन देते फेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
तू धरती जग पालन करती
अम्बर का आधार है तू
सब सुख झूठे, सब दुःख झूठे
इस जीवन का सार है तू
तू सत्यम तू शिवम् सुन्दरम्
तू सत्यम तू शिवम् सुन्दरम्ह
म सब चपलज हैं तेरे
अम्बे चरण कमल हैं तेरे

अम्बे चरण कमल है तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
हम भीरें हैं जनम जनम के
हम भौंरें हैं जनम जनम के
निसदिन देते फेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे

ओस में आँसू फूल में श्रृद्धा
अंतर में लेकर उजियारे
तेरे मंदिर में नतमस्तक
नभ के सूरज चाँद सितारे
हमने तेरी मुस्कानों में
हमने तेरी मुस्कानों में
देखे मधुर सवेरे
अम्बे चरण कमल हैं तेरे

अम्बे चरण कमल है तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
हम भीरें हैं जनम जनम के
हम भौंरें हैं जनम जनम के
निसदिन देते फेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे
अम्बे चरण कमल है तेरे

जय जय माँ, जय जय माँ
जय जय माँ, जय जय माँ
जय जय माँ, जय जय माँ
जय जय माँ, जय जय माँ
जय जय माँ, जय जय माँ
Bhajan Mata Rani BhajanNavratri BhajanMaa Sherawali BhajanDurga Puja BhajanJagran BhajanMata Ki Chauki BhajanGupt Navratri BhajanMaa Durga BhajanMata BhajanAshtami BhajanMahalaya BhajanAmbe BhajanMaa Jagdambe BhajanMata Ki Bhajan BhajanJagjit Singh Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

नैन मिले जो गिरधर से हो जाता है उद्धार - भजन

तन के प्रेमी मन के प्रेम को, कहां कभी पहचानेंगे, मन में जिनके पाप भरा वो, प्रेम भला क्या जानेंगे

हे जगवंदन गौरी नन्दन, नाथ गजानन आ जाओ: भजन

हे जगवंदन गौरी नन्दन, नाथ गजानन आ जाओ, शिव शंकर के राज दुलारे, आके दर्श दिखा जाओ, हे जगवँदन गौरी नंदन, नाथ गजानन आ जाओ ॥

गौरी नंदन तेरा वंदन, करता है संसार: भजन

गौरी नंदन तेरा वंदन, करता है संसार, तुझे सब प्रथम मनाते, प्रेम से तुझे बुलाते, गौरी नन्दन तेरा वंदन, करता है संसार ॥

गणपति पधारो ताता थैया करते: भजन

गणपति पधारो ताता थैया करते, ताता थैया करते, ठुमक ठुमक पग धरते, गणपति पधारो ताता थैया करते, आप के पधारने से बिगड़े काम संवरते, गणपति पधारो ताता थैया करते ॥

गोरी सुत गणराज पधारो: भजन

गोरी सुत गणराज पधारो, आके सारे काज सवारों, तुझको आना होगा, तुझको आना होगा ॥