जयकारा बोलो जयकारा, मेरे केदारेश्वराय तेरा जयकारा, जयकारा बोलो जयकारा..
हे नाथ दया करके, मेरी बिगड़ी बना देना, अब तक जो निभाया है, आगे भी निभा देना, आगे भी निभा देना, हें नाथ दया करके, मेरी बिगड़ी बना देना ॥
शम्भू शम्भू शम्भू बोल मना, जग का क्या पता, शिवाय शिव शिव बोल मना, तन का क्या पता, भोले भोले भोले बोल मना,
धन का क्या पता, शम्भो शम्भो शम्भो बोल मना, जग का क्या पता ॥
कौन-है वो, कौन-है वो, कहाँ से वो आया, चारों दिशायों में, तेज़ सा वो छाया...
आ गए है प्रभु गौरा मैया के संग, आ गए है प्रभु गौरा मैया के संग, मनभावन रूप ये धर कर, मेरे घर आए है भोले शंकर, कैंलाश शिखर से उतर कर, मेरे घर आए है भोले शंकर ॥
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे, थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम, जैसे अब तक निभाई है तुमने प्रभु, जैसे अब तक निभाई है तुमने प्रभु, वैसे ही आगे और निभा लेना तुम, इतनी विनती हैं तुमसे हे भोले मेरे, थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम, इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे ॥
मेरी अखियाँ तरस रही, भोले का दीदार पाने को, मैं भगत दीवाना तेरा, दिखा दूंगा ज़माने को, मेरी अँखियाँ तरस रही, भोले का दीदार पाने को ॥