दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
राम नाम का प्याला प्यारे, पि ले सुबहो शाम, राम राम राम, सीताराम राम राम, राम राम राम, सीताराम राम राम ॥
प्रभु मैंने तुम्हें पार किया, तुम मोहे पार करो, अपने चरणों की धूलि से, अपने चरणों की धूलि से, मेरा उद्धार करो,
प्रभु मैंने तुम्हें पार किया, तुम मोहे पार करो ॥
श्री राम जी का मंदिर बनाएंगे, भगवा ध्वज लहरायेंगे, मंदिर जब ये बन जायेगा, कण कण सारा हर्षायेगा, बच्चा बच्चा ये गायेगा, सारी दुनिया में राम जी छाएंगे, भगवा ध्वज लहरायेंगे, श्री राम जी का मंदिर बनायेंगे, भगवा ध्वज लहरायेंगे ॥
कहत हनुमान जय श्री राम, लगा के सिंदूर बदन पे, पाने को श्री राम का प्यार..
तूने सूनी सिया चुराई है, तोहे लाज शर्म नहीं आई है, राजा से बना फकीर, ऐसे कह देना... ॥
राम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली। कृष्ण नाम के हीरे मोती...